Education

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत मेधावियों को मिलेगी निःशुल्क कोचिंग,सिविल सेवक करेंगे प्रतियोगी परीक्षाओ का मार्गदर्शन


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत निःशुल्क कोचिंग की सुविधा का उद्घाटन डीएम अनुनय झा ने किया। इस कार्यक्रम में सीडीओ, एडीएम, डीआईओएस, समाज कल्याण अधिकारी और बीएसए भी मौजूद थे। योजना का उद्देश्य मेधावी विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहतर मार्गदर्शन और संसाधन प्रदान करना है। अब तक 105 बच्चों ने इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराया है। इस योजना के तहत आईएएस और आईपीएस अधिकारियों द्वारा अभ्यार्थियों का मार्गदर्शन दिया जाएगा। अधिकारी अपने अनुभवों और ज्ञान को साझा कर बच्चों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहायता करेंगे। इस अवसर पर डीएम अनुनय झा ने कहा कि यह योजना प्रतियोगियों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने सभी प्रतियोगी छात्र छात्राओं को योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।  

 

यह भी पढ़ें : Maharajganj : फर्जी दस्तावेजों से नौकरी करने वाला शिक्षक बर्खास्त